Chaibasa:- पीएलएफआई एरिया कमांडर मंगरा लुगुन के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने संबंधी मामले की सीआईडी जांच शुरू हो गयी है. मंगरा लुगुन के खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम जिले में कुल 33 मामले दर्ज हैं. झारखंड सरकार के द्वारा उस पर 2,00,000 (दो लाख) रुपये का का इनाम घोषित था.
विगत 16 दिसंबर 2021 को प्रात: करीब 6:30 बजे गोइलकेरा थानांतर्गत सारूगोड़ा पंचायत के लेपा व रेड़दा जंगल में प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई का एरिया कमांडर मंगरा लुगुन मुठभेड़ में मारा गया था. जांच दल में सीआईडी के इंस्पेक्टर महेश प्रसाद रंजन के अलावा सब इंस्पेक्टर सतीश पूर्ति व जय प्रकाश शामिल हैं.
उस दौरान पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई का मंगरा लुगुन अपने दस्ते के कुछ सदस्यों के साथ जिला के गोइलकेरा थाना अंतर्गत पंचायत सारूगोड़ा के ग्राम बुरूबेरेंग, लेपा एवं रेड़दा के जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र में भ्रमणशील है। इस सूचना के आधार पर चाईबासा जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन क्यूएटी के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था। सर्च अभियान के दौरान 16 दिसंबर 2021 को प्रात: करीब 06.30 बजे गोइलकेरा थाना अंतर्गत पंचायत सारूगोड़ा के लेपा एवं रेड़दा जंगल में प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के मंगरा लुगुन दस्ता सदस्य द्वारा चाईबासा पुलिस टीम एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन क्यूएटी पर फायरिंग की गयी. जवाबी करवाई में पुलिस पार्टी द्वारा भी फायरिंग की गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के सदस्य भाग खड़े हुए मुठभेड़ के उपरांत सर्च के दौरान एक प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई सदस्य का शव बरामद हुआ था, जिसकी जिसकी पहचान पीएलएफआई के एरिया कमांडर मंगरा लुगुन के रूप में की गई थी तथा सर्च के दौरान एक एके-47, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, पिट्ठू, कंबल एवं अन्य दैनिक उपभोग के सामान बरामद हुआ था.