Chaibasa:- झारखंड मुक्ति मोर्चा पश्चिमी सिंहभूम जिला समिति के बैठक में खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम को जिला में सफल बनाने का रणनीति बनाया गया. खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम के तहत आगामी 24 जनवरी को पश्चिमी सिंहभूम जिला में मुख्यमंत्री सह पार्टी के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का कार्यक्रम निर्धारित है. जिसके तहत मंझारी में एक विशाल आमसभा प्रस्तावित है. जिसे लेकर आज 6 जनवरी को मानकी मुंडा भवन चक्रधरपुर में पूर्ण विस्तारित झामुमो पश्चिमी सिंहभूम जिला समिति की बैठक आहूत किया गया.
बैठक में शारीरिक अस्वस्थता के कारण जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव बैठक में उपस्थित नहीं हो सका. उनकी अनुपस्थिति में बैठक का अध्यक्षता वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष इकबाल अहमद ने एवं बैठक का संचालन जिला सचिव सोनाराम देवगम ने किया. बैठक में विधायक दीपक बिरुवा समेत जिला में पार्टी के सभी केन्द्रीय सदस्य जिला समिति को पदाधिकारी एवं सदस्य एवं सभी प्रखंड/नगर के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम को लेकर अभी से ही जिला में आम लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है निश्चित रूप से यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार झारखंडी जनभावना के अनुरूप काम कर रही है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के संदेश और राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर जन जन तक पहुंचाएंगे और खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में अधिक से अधिक उनकी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.
जिला सचिव सोनाराम देवगम ने कहा कि कोल्हान में अपने कारपोरेट मित्रों अंबानी अडानी एवं भाजपा की जमीन तलाशने के लिए जल जंगल और जमीन तथा यहां की खनिज सम्पदा के लूट का रोड मैप लेकर अमित शाह चाईबासा आ रहे हैं. परंतु जल, जंगल, जमीन और यहां की खनिज सम्पदा का लूट करने वालों के लिए कोल्हान में कोई स्थान नहीं है. विगत लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पूरे कोल्हान से भाजपा का सूपड़ा साफ कर कोल्हान के लोगों ने ये साफ संदेश दिया है. अमित शाह के कार्यक्रम से कोल्हान में कोई असर नहीं पड़ने वाला है. 2024 में भी यहां भाजपा का खाता नहीं खुलेगा. खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम को लेकर जिला के सभी प्रखंड/नगर समितियों को इसके लिए जिम्मेदारी सौंपा गया है. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सभी प्रखंड/नगर में भी बैठक का तिथि तय कर दिया गया है. जिसमें जिला में पार्टी के केन्द्रीय सदस्य और जिला समिति के पदाधिकारी पर्यवेक्षक के तौर पर उपस्थित रहेंगे.
बैठक में विधायक दीपक बिरुवा, पूर्व विधायक बहादुर उरांव, झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो, जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार प्रधान, राहुल आदित्य, दिनेश चन्द्र महतो, योगेन्द्र नाथ बिरुवा, विकास गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष सुभाष बनर्जी, संगठन सचिव चम्बरु जामुदा, मथुरा कोडांकेल, मानाराम कुदादा, जिला संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिरका, प्रदीप कुमार महतो, विनय प्रधान, डोमा मिंज, प्रखंड/ नगर अध्यक्ष राहुल तिवारी, सतीश सुण्डी, बलवन्त गोप, जवाहर बोयपाई, शशिभूषण पिंगुवा, राजेश पिंगुवा, डिम्बू तियु, मनोज लागुरी, सोहन माझी, मनसुख गोप, संजय हासदा, ताराकान्त सिजुई, लखन हेम्बरोम, रघुनाथ तियु, दिनेश जेना, विश्वनाथ बाड़ा, सरवर नेहाल, महेन्द्र तिरिया, अभिराम सिंह देवगम, अर्जुन बानरा, शेखर बारिक, राजकिशोर बोयपाई, मो० मोजाहिद, गोकुल पोलाई, तीरथ जामुदा, प्रेम मुंडरी, सेलाय मुंडा, ज्योति सिजुई समेत अन्य उपस्थित थे.