Chaibasa:- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा 23-24 जनवरी को आहूत खतियानी जोहार यात्रा को लेकर विधायक दीपक बिरुवा ने झींकपानी में झामुमो प्रखंड कमेटी के साथ बैठक की. बैठक में मानकी मुंडा भी मौजूद रहे.
बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री जी के खतियानी जोहार यात्रा को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. झींकपानी प्रखंड से 5000 कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के मंझारी कार्यक्रम में रैली निकालकर शामिल होंगे. इसके लिए प्रत्येक पंचायत अध्यक्ष, सचिव के नेतृत्व में कार्यकर्ता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. बैठक में जिला बीस सूत्री कार्यन्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी, जिला पर्यवेक्षक विकास गुप्ता, प्रखंड प्रमुख प्रदीप तामसोय, प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष सोंगा बुड़ीउली, मेंजारी मुंडा, सोमनाथ कुकंल, जयसिंह हेस्सा पारु, संजीव गोप, हरिलाल करजी, तोती सरदार के अलावा मुंडा गणों में जगदीश आल्डा, मोरन सिंह तामसोय, विक्रम बुड़ीउली, पीतांबर तुबिद, मोरा मुंडा, समेत 29 मौजा के मुंडा उपस्थित थे.
24 तक अल्टीमेटम, नहीं तो बिजली विभाग के खिलाफ होगा आंदोलन
बैठक के दौरान ग्रामीणों ने अत्याधिक बिजली बिल आने की शिकायत विधायक दीपक बिरुवा से की. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली का जितना उपयोग नहीं होता है, उससे कहीं ज्यादा बिल थमा दिया गया है. विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि अत्याधिक बिजली बिल की शिकायत हर गांव में मिल रही है. इस मामले को माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा जाएगा. इसके बाद भी बिजली विभाग इस पर गंभीरता पूर्वक सुधार नहीं करेगी, तो 24 जनवरी के बाद बिजली विभाग के खिलाफ विकराल जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
तांबो से पांपड़ा तक 15 हजार कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का करेंगे स्वागत
विधायक दीपक बिरुवा ने झामुमो सदर प्रखंड और चाईबासा नगर कमेटी के साथ भी खतियानी जोहार यात्रा की तैयारी बैठक किए। सदर प्रखंड से भी पांच हजार कार्यकर्ता मंझारी में आयोजित मुख्यमंत्री की सभा में शामिल होंगे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तांबो चौक, तुइवीर चौक, पांपड़ा चौक में सीएम का जोरदार स्वागत किया जाएगा. तांबो चौक से पांपड़ा चौक तक सड़क के दोनों ओर 15 हजार कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का अभिनंदन करेंगे.
बैठक में सुभाष बनर्जी, डोमा मिंज, राहुल तिवारी, सतीश सुंडी, चंद्र मोहन देवगम, राजश्री सवैंया, सुमी पूर्ति, मधुरनाथ सुंब्रुई, हृदय शंकर बिरुवा, एनामुल हक, मनोज सुंडी, मंगल सिंह तियू, बबलू गोप, लेबोर सिंह आल्डा, सूरज बोयपाई, पंकज ठाकुर, राजू ठाकुर, संचु तिर्की, मैकलीन समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.