बामेबासा में विधायक दीपक बिरुवा ने खेल स्टेडियम निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन.
Chaibasa :-हेमंत सरकार खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास कर रही है. खेल स्टेडियम बनने से स्थानीय खेलों के साथ ही खेल प्रतिभाओं को भी बढ़ावा मिलेगा. यह बातें टोंटो प्रखंड के बामेबासा फुटबाल मैदान में शनिवार को विधायक दीपक बिरुवा ने खेल स्टेडियम निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन करते हुए कहा. विधायक ने आगे कहा कि अब स्थानीय युवाओं के लिए खेल स्टेडियम का निर्माण एक बड़ी सौगात है. स्थानीय युवाओं की खेलों के प्रति रूचि को देखते हुए खेल स्टेडियम बनने से उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. स्टेडियम बनने से स्थानीय युवाओं को सही मार्गदर्शन ट्रेनिंग मिलने से खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने को मौका मिलेगा. विधायक ने विधिवत भूमि पूजन के बाद नारियल फोड़ कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. मौके पर जिला बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी, प्रखंड प्रमुख सुनीता बारी, मुखिया मंगल सिंह कुंटिया, रंजीत गोप, जॉन तुबिद, जीतू बारी, योगेंद्र बारी, बामिया बारी, विकास बारी, केडी गोप, साधु चरण बारी, संजय बारी, नागेश्वर बारी, मानकी मेघनाथ बारी, दिलीप बारी, प्रभात बारी समेत अन्य शामिल थे.