Gua (गुआ) : सारंडा के सुदूरवर्ती छोटानागरा पंचायत अंतर्गत दुबिल गांव के हेंदेदिरी टोला में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने एक और गरीब परिवार की छत छीन ली है. मंगलवार की तड़के करीब 4 बजे सुरजमुनी चाम्पिया, पति जुमल चाम्पिया का कच्चा मकान बारिश के कारण पूरी तरह से धराशायी हो गया. घर गिरने से अलमीरा, बक्सा, मोबाइल, जरूरी कागजात और खाद्यान्न सामग्री पूरी तरह से नष्ट हो गई.
