Adityapur: आदित्यपुर के हाउसिंग कॉलोनी ,MA-43 में महिला पर मिर्ची पाउडर फेंकने मामले में दोनो पक्षो ने थाने में काउंटर शिकायत दर्ज कराया है.पूरा मामला संपत्ति विवाद का है.
Video
आज अपने घर पर पत्रकारों को बुलाकर जानकारी देते हुए आरोपी महिला पिंकी कुमारी और उसके पति अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि एमए 43 फ्लैट जो कि आवास बोर्ड का मकान है, जिसका विवाद 3 साल से चल रहा है. यह मकान उषा रानी लकड़ा का था. जिसे बाद में वे अपनी बहन स्नेहप्रभा डेविड को सेल डीड से ट्रांसफर कर दी थी. जिससे अब वो पिंकी कुमारी पति अनुज कुमार ने पावर ऑफ अटॉर्नी दिसंबर 2019 में ले लिया है. केवल बोर्ड से ट्रांसफर नहीं हुआ है. दोनों बहन को संतान नहीं था. मूल आवंटी उषा रानी थी. जो जीवित अवस्था में अपनी बहन को सेल डीड से बेच दी थी. बाद में किस्तों में 76 लाख रुपये देकर स्नेह प्रभा से सेल डीड पावर ऑफ सेल दिसंबर 2019 में वे करवा लिए हैं. यह मामला एसडीओ कोर्ट गया जहां से फैसला आया कि बोर्ड से ट्रांसफर करवा लें और मामले को खत्म करें, चूंकि उनके पास सारा कागजात मौजूद है. इस बीच उषा रानी लकड़ा की दूर की रिश्तेदार प्रतिभा शालिनी खलको अब इस मकान को अपनी दूर की दादी का संपत्ति बताकर 3 साल से अनुज कुमार और पिंकी कुमारी को प्रताड़ित कर रही है. कल की घटना भी इसी विवाद का परिणाम है.