चांडिल: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कपाली ओपी के डोबो नदी किनारे अवैध रूप से चल रहे देसी शराब भट्टी को चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए ध्वस्त किया गया।
Video
डोबो नदी किनारे चल रहे अवैध शराब भट्टी कार्रवाई में पुलिस ने भट्टी ध्वस्त करते हुए 20 क्विंटल जावा महुआ भी नष्ट किया हैं।पुलिस कार्रवाई में तैयार हो रहे देसी शराब को भी बरामद किया गया। जबकि भारी मात्रा में शराब निर्माण का कार्य भी जारी था जिसे पुलिस द्वारा नष्ट किया गया। एसडीपीओ के नेतृत्व में चले अभियान में कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता, चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार, चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार के अलावा जिला पुलिस बल और सैट के जवान भी मौजूद थे।
अवैध शराब और अफीम खेती के विरुद्ध जारी रहेगा अभियान
कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में लगातार अवैध मादक पदार्थ निर्माण को लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इन्होंने बताया कि अफीम की खेती ,देसी शराब, अवैध शराब खरीद -बिक्री के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाया जा रहा हैं। ये अभियान निरंतर जारी रहेगा।