Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल में तैनात सीआरपीएफ 193/F बटालियन के हेड कांस्टेबल राजेश कुमार (उम्र 52 वर्ष) की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत छोटानागरा स्थित कैंप की है।
सूत्रों के मुताबिक, ड्यूटी के दौरान राजेश कुमार अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े। तत्काल उन्हें साथियों की मदद से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
राजेश कुमार मूल रूप से जमशेदपुर के मुसाबनी में प्रतिनियुक्त थे, लेकिन वर्तमान में वे सारंडा जंगल को नक्सल मुक्त करने के अभियान में लगे हुए थे। उनकी असामयिक मृत्यु से सीआरपीएफ जवानों में शोक का माहौल है।