गुवा संवाददाता।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 26 बटालियन द्वारा पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा वन क्षेत्र अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित गांव थलकोबाद में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बटालियन के कमाण्डेन्ट राजीव रंजन के दिशा-निर्देश में ए/26 बटालियन द्वारा संचालित किया गया, जिसका नेतृत्व कम्पनी कमाण्डर निरीक्षक/जीडी अमरेश सिंह ने किया।
चाईबासा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नक्सल नेटवर्क को तगड़ा झटका, दो सहयोगी गिरफ्तार
इस अवसर पर सुदूरवर्ती एवं जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच विभिन्न जनकल्याणकारी सामग्री का वितरण किया गया। ठंड से बचाव के लिए कंबल, रात में रोशनी हेतु सोलर लालटेन, छाता, घरेलू उपयोग के लिए पतीला (डेगचा) तथा आवास निर्माण के लिए टीन शीट उपलब्ध कराई गई।
कृषि को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से ग्रामीणों को मक्का, करेला, उड़द, हरी सेम और टमाटर के बीज वितरित किए गए। वहीं खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए गांव के युवाओं को फुटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल नेट, वॉलीबॉल नेट के साथ क्रिकेट बैट एवं क्रिकेट बॉल भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक/जीडी यशवंत कुमार यादव, थलकोबाद गांव के मुंडा विकास, तथा पुलिस प्रतिनिधि सहायक उप निरीक्षक जूलियस इक्का भी उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी की और सीआरपीएफ की इस पहल की सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के सिविक एक्शन कार्यक्रम न केवल उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करते हैं, बल्कि सुरक्षा बलों और स्थानीय जनता के बीच विश्वास और सहयोग को भी मजबूत करते हैं।
http://सारंडा में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान IED ब्लास्ट, कोबरा 209 का जवान घायल



