Chaibasa (चाईबासा ) : जीएसटी की टीम के कई अधिकारी पूरी सुरक्षा के साथ मंगलवार को न्यू कॉलोनी नीमडीह स्थित मनोज पटेल और उनके भाई मुन्ना पटेल के आवास पहुंची और रेड शुरु कर दी. मनोज पटेल चाईबासा के चर्चित व्यापारी हैं. मनोज पटेल का चाईबासा के हाटगम्हरिया में गिट्टी क्रेशर, राजनगर में बड़ा गिट्टी क्रेशर, राइस मिल है.
बता दें कि पूर्व में भी उनके आवास पर छापेमारी हो चुकी है. चाईबासा में दो-तीन दिन पूर्व झारखंड खैनी के व्यावसायिक पार्टनर नितिन प्रकाश, पंकज चिरानिया, पिंटू अग्रवाल के आवास और ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. जीएसटी की टीम द्वारा 2 दिनों तक दबिश दी गई थी.
आज मंगलवार को अपराह्न में जीएसटी के पदाधिकारी जिसमें रांची, दुर्गापुर, जमशेदपुर के अधिकारी शामिल हैं, पूरी तैयारी और कड़ी सुरक्षा के बीच छापेमारी करने मनोज पटेल के आवास पहुंचे. मनोज पटेल के आवास और ठिकानों पर छापेमारी जारी है. कागजातों को खंगाला. राइस मिल, गिट्टी , स्टोन क्रशर सहित विभिन्न व्यवसाय एवं निवेश व कारोबार से संबंधित कागजात और कंप्यूटर आदि डिजिटल साक्ष्य जीएसटी के अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल किया जा रहा है. अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि क्या-क्या बरामद हुआ है और क्या-क्या मिला है. कितने की जीएसटी चोरी है. मनोज पटेल और मुन्ना पटेल दोनों भाई हैं और दोनों का पार्टनरशिप पर गिट्टी क्रेशर, राइस मिल और सभी व्यापार चलता है.