Chaibasa (चाईबासा) : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में एक युवती को शादी पोर्टल के माध्यम से ब्लैकमेल और ठगी का शिकार बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को बोकारो जिले के कथारा ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। मामला साइबर क्राइम से जुड़े गंभीर आरोपों से संबंधित है।

Adityapur victim of honey trap: शादीशुदा महिला ने हनीट्रैप कर सऊदी में काम कर रहे युवक को चंगुल में फंसाया, लाखों की उगाही कर परिवार बर्बाद करने की दे रही धमकी
शादी पोर्टल से नंबर लेकर बनाया निशाना
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी सौरभ गुप्ता उर्फ नन्दन कुमार (उम्र 25 वर्ष), मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के पौडुल गांव का निवासी है। वर्तमान में वह बोकारो जिले के गोमिया थाना अंतर्गत सब स्टेशन कॉलोनी, कथारा नंबर-4 में रह रहा था।
आरोपी ने शादी.कॉम पोर्टल के माध्यम से पीड़िता का मोबाइल नंबर प्राप्त किया और स्वयं को धनबाद कोर्ट का पेशकार बताकर उससे संपर्क स्थापित कर विश्वास जीत लिया।
व्हाट्सएप कॉल पर रिकॉर्ड किए अश्लील वीडियो, 2 लाख रुपये की ठगी
विश्वास जमने के बाद आरोपी ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। बाद में इन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए आरोपी ने युवती से करीब 2 लाख रुपये ठग लिए। घटना से आहत पीड़िता ने शनिवार को जगन्नाथपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
कई धाराओं में मामला दर्ज, विशेष छापेमारी दल गठित
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इसे जगन्नाथपुर थाना कांड संख्या 70/25 के रूप में दर्ज किया। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(2)(3)(4), 319(2), 336(2)(3)(4), 351(2)(3)(4), 352, 308(2)(3) तथा आईटी एक्ट की धारा 66(C)(D)(A), 67, 67(A) के तहत मामला दर्ज हुआ।
पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम की निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) जगन्नाथपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
बोकारो से आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल से मिले कई आपत्तिजनक वीडियो और दस्तावेज
तकनीकी शाखा की मदद से लोकेशन ट्रैक कर टीम ने बोकारो के कथारा ओपी क्षेत्र में छापेमारी की और उसी दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से रेडमी स्मार्टफोन बरामद हुआ, जिसमें कई महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो, बैंकिंग ऐप्स में QR कोड और ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड, फर्जी पहचान पत्र, पीड़िता के वीडियो और दस्तावेज, भारी मात्रा में ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन का डेटा मिला है। सभी सामान को सूचीबद्ध कर पुलिस ने जप्त कर लिया।
आरोपी का साइबर अपराध में आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पहले भी पलामू साइबर क्राइम थाना कांड संख्या 23/24 में आईटी एक्ट और बीएनएस की कई धाराओं के तहत वांछित रह चुका है।
पुलिस की अपील: अनजान व्यक्ति से निजी जानकारी कभी साझा न करें
SDPO राफेल मुर्मू ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी निजी जानकारी या फोटो किसी भी अनजान व्यक्ति या संदिग्ध पोर्टल के साथ साझा न करें।
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी
छापेमारी टीम में SDPO राफेल मुर्मू, पुलिस निरीक्षक बासुदेव मुंडा, थाना प्रभारी अविनाश हेम्ब्रम, पुअनि इसरारुल हक, तकनीकी शाखा चाईबासा के पुअनि अभय कुमार, आरक्षी मानसिद सुरीन, हवलदार अजीत एक्का, आरक्षी दीपक केरकेट्टा व श्याम सोरेन तथा सहायक पुलिस डुबराज हेम्ब्रम शामिल थे।

