Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के सदर थाना पुलिस ने दो साइबर अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया. साइबर अपराधकर्मियों ने आकर्षक लिंक जैसे नौकरी के सुनहरे अवसर आदि का प्रलोभन देकर 1 लाख 71 हजार 520 रुपये ठग लिया.
पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जुबली तालाब रोड स्थित साईबर कैफे / CSP सेंटर से एक संदिग्ध साइबर अपराधकर्मी गिरिडीह निवासी 25 वर्षीय अनिकेत कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास से CSP / साइबर कैफे संचालकों के PAYTM मर्चेंट QR कोड के माध्यम से साइबर फ्रॉड कर मँगाए गए 1,71,520/- रूपए जिसकी निकासी साइबर कैफे / CSP संचालकों के एकाउंट से किया गया था, को जप्त किया गया.
इस कार्य में संलिप्त इसके एक अन्य सहयोगी छोटू मण्डल उम्र 25 वर्ष गिरीडीह से गिरफ्तार कर लाया गया है. साइबर फ्रॉड किए जाने के तरीके के बारे में पूछने पर इनके द्वारा बताया गया कि ये लोग एक आकर्षक लिंक जैसे नौकरी के सुनहरे अवसर, Work from home से पैसे कमाए / आपके नाम से लक्की ड्रा निकलना आदि Create कर विभिन्न व्यक्तियों को उनके व्हाट्सएप्प / फेसबुक / मैसेज (Whatsapp/ Facebook / text message) पर भेजते हैं. यदि कोई व्यक्ति इनके झांसे में आकर उस लिंक को ओपन (open) कर उसमें अपना विवरणी भरते हैं तो उस लिंक के माध्यम से संबंधित व्यक्ति का Paytm Account हैक कर लेते हैं. उस Paytm Account की राशि साइबर कैफे / CSP सेंटर के Paytm मर्चेंट QR कोड पर ट्रांसफर कर देते हैं और संबंधित साइबर कैफे / CSP सेंटर के संचालक को सेवा शुल्क देकर उनके एकाउंट से रूपये की निकासी कर लेते है. हैक किए गए Paytm Account पर इनके द्वारा Online Loan सेंक्शन कराकर उक्त राशि को भी CSP / साइबर कैफे के Paytm मर्चेंट QR कोड में ट्रांसफर कर निकासी कर लेते हैं और भुक्तभोगी को पता भी नहीं चल पाता है कि उनके नाम पर लोन सेंक्शन हो गया है.
इस संबंध में सदर थाना में आईटीएक्ट के सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर इस रैकेट में शामिल अन्य अपराधकर्मियों के संलिप्तता के बिन्दु पर अनुसंधान किया जा रहा है.
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता:-
(1) छोटू मण्डल, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता- सुंदर मण्डल, पता- मारगोडीह थाना गाण्डेय, जिला- गिरीडीह
(2) अनिकेत कुमार मिश्रा, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता बासुकीनाथ मिश्रा, पता- तेलोडीह, थाना- राजधनवार, जिला – गिरीडीह
आपराधिक इतिहास – सरायढेला थाना कांड सं0- 26/23, दिनांक- 30/01/23, धारा 379 भा0द0वि० ।