चाईबासा: नालसा, नई दिल्ली एवं झालसा, रांची के निर्देशानुसार ड्रग्स अवेयरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन फॉर ड्रग-फ्री इंडिया (DAWN) स्कीम–2025 के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), चाईबासा द्वारा नशे के विरुद्ध सात दिवसीय जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत दिनांक 05 जनवरी 2026 को की गई।
मानव तस्करी की शिकार युवति डालसा चाईबासा की मदद से आई घर वापस
अभियान की शुरुआत एक वॉकथॉन (पदयात्रा) रैली से हुई, जो व्यवहार न्यायालय परिसर से आरंभ होकर घंटाघर चौक, डाकघर चौराहा (सदर बाजार), रूंगटा चौक होते हुए पुनः न्यायालय परिसर में आकर संपन्न हुई। रैली में सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर “सेय यस टू लाइफ, नो टू ड्रग्स” जैसे नारों के माध्यम से नशे के विरुद्ध समाज को जागरूक किया।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, डीएलएसए चाईबासा, श्री मोहम्मद शाकिर, सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, एसडीपीओ सदर, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला खेल पदाधिकारी, एलएडीसी के अधिवक्तागण, पैनल अधिवक्ता, अधिकार मित्र, डीएलएसए सचिव सहित न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए डीएलएसए सचिव श्री रवि चौधरी ने बताया कि सात दिवसीय इस अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न प्रखंडों में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें विद्यालयों में चित्रांकन, निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ, नुक्कड़ नाटक, संगोष्ठियाँ, समुदाय एवं सामाजिक संगठनों के माध्यम से जन-जागरूकता, साथ ही रेडियो, समाचार पत्र एवं अन्य प्रचार-प्रसार माध्यमों के जरिए लोगों तक संदेश पहुँचाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे के दुष्परिणामों के प्रति समाज को सचेत करना, नशा-पीड़ित व्यक्तियों एवं परिवारों को परामर्श और मार्गदर्शन प्रदान करना तथा नशा-मुक्त भारत के संकल्प को साकार करना है। नालसा एवं झालसा द्वारा इस विषय पर गंभीरता से कार्ययोजना तैयार की गई है, ताकि जागरूकता, परामर्श और सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से इस सामाजिक बुराई पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
http://डालसा : चाईबासा व्यवहार न्यायालय और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में लोक अदालत का हुआ आयोजन



