Gua (गुआ) जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि आंदोलनकारियों का सबसे पहले सम्मान देने का कार्य झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ही शुरू किया है। श्री हेमंत सोरेन ने 2014 में पहली बार 1 साल के लिए मुख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने गुवा आकर शहीदों के परिजनों को नौकरी देने का कार्य किया।
आंदोलनकारी पेंशन योजना की जो शुरुआत हुई है, उसमें आंशिक संशोधन हुआ वह भी हेमंत सोरेन की देन है। जिन्होंने आंदोलनकारी को सम्मान देने का काम किया। सरकार का प्रयास है कि वैसे जो भी झारखंड राज्य के निर्माण में अपना योगदान दिया है उसे भी सम्मान दिया जाए। सरकार में दोबारा माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आने के बाद झारखंड को अग्रणी राज्य के रूप में लाने का कार्य कर रही है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से झारखंड राज्य में एक अलग पहचान बनी है। उन्होंने अबुआ आवास योजना की शुरुआत की। जब भारत सरकार की डबल इंजन की सरकार ने यहां के गरीबों के मकान बनाने के लिए इंदिरा आवास मिलता था केंद्र सरकार ने उसे बंद कर दिया, तब झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अबुआ आवास योजना लागू कर गरीबों को घर देने का काम किया। सर्वजन पेंशन योजना चालू किया, माननीय मुख्यमंत्री ने महिलाओं को सम्मान देने के लिए मइंया सम्मान योजना की शुरुआत की तो विरोधी दलों ने काफी प्रयास किया इसे खत्म करने का परंतु सफल नहीं हो सका। हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं को स्वावलंबन बनाने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री ने एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की है मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना, इस योजना के माध्यम से बहुत से ऐसे गांव है टोला है जहां अभी भी बिजली उपलब्ध नहीं है वहां 2026 तक पूरे झारखंड में बिजली पहुंचाने का कार्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर रहे हैं। ऐसे लोग जो 200 यूनिट तक बिजली जला नहीं पाते हैं वैसे लोगों को मुफ्त बिजली की सुविधा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देने जा रही है। शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी कार्य किये जा रहे हैं। जिस राज्य की शिक्षा बेहतर होगी उस राज्य को विकास के दौर में अग्रणी माना जाएगा। इसलिए विगत दिनों 15 हजार से भी अधिक सड़कों का हमारे माननीय मुख्यमंत्री ने पक्कीकरण करने का कार्य किया है। ऐसे और भी सड़के हैं जिसे आरसीसी मैं कन्वर्ट किया जा रहा है। शिक्षा को बेहतर करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बनाने का प्रयास किया जा रहा है। आज गोवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन जी किसी व्यवस्था के कारण नहीं आ पाए, परंतु मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहीदों का सम्मान करेंगे और उनके सपनों को साकार करने का प्रयास करेंगे। किस क्षेत्र में मानकी मुंडाओं के लिए माननीय मुख्यमंत्री न्याय के लिए सर्वप्रथम सेरेंगसिया में उद्घाटन करके एक नई शुरुआत किया। उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि सभी मिलकर झारखंड राज्य को आगे बढ़ने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया।
http://08 सितंबर को CM हेमंत सोरेन का गुआ आगमन, DC – SP ने किया गुआ शहीद स्थल का निरीक्षण
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0