Adityapur (आदित्यपुर) : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के मंझीटोला वार्ड संख्या 14 और 15 में नियमों को दरकिनार कर एक बहुमंजिला इमारत के निर्माण का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी संजय कुमार ने इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव और आदित्यपुर नगर निगम को शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, हरिओम टावर के सामने वित्ति एंटरप्राइजेज की ओर से एक बहुमंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जो पूरी तरह मुख्य सड़क से सटा हुआ है। बताया गया कि यह निर्माण स्वीकृत नक्शे से काफी हद तक विचलन करते हुए किया जा रहा है। न तो भवन निर्माण नियमों का पालन किया गया है और न ही सुरक्षा मानकों का।
संजय कुमार ने आरोप लगाया कि नगर निगम द्वारा निर्माण का नक्शा पास करते समय कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की अनदेखी की गई। इसके कारण क्षेत्र में यातायात बाधित होने और नागरिक सुरक्षा पर खतरा मंडराने की आशंका है।
उन्होंने पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों और बिल्डर पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, स्थानीय निवासियों ने भी प्रशासन से अपील की है कि ऐसे अवैध और नियमविहीन निर्माणों पर तत्काल रोक लगाई जाए ताकि शहर का सौंदर्य और सुव्यवस्था बनी रहे।
http://Adityapur Building Fire: बिल्डिंग के दूसरे तल्ले में लगी भीषण आग, देर रात मची अफरा-तफरी

 
