Chaibasa (चाईबासा) : राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा जी के द्वारा संसद में आदिवासी बहुल क्षेत्र खासकर सारंडा, नोवामुंडी, जगन्नाथपुर और चाईबासा जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्र से सीधे रेल मार्ग के द्वारा झारखंड की राजधानी रांची से जोड़ने की मांग रखी गई.
इसे भी पढ़ें : सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष का परिणाम है, गोईलकेरा स्टेशन में 3 जोड़ी यात्री ट्रेनों का ठहराव – सांसद गीता कोड़ा
ज्ञातव्य हो कि इस क्षेत्र की जनता को बस के द्वारा रांची जाने आने में भाड़ा महंगा होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रेल सेवा सीधे रांची के लिए हो जाने से इस क्षेत्र की आम जनता खास कर ग्रामीण क्षेत्र की जनता को बहुत बड़ी राहत मिलेगी और उनका आर्थिक शोषण होने से भी बचेगा.
भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी सिंहभूम जिला कमेटी सिंहभूम की जनता के रेल समस्याओं को सदन में उठाने के लिए आभार व्यक्त करती है.
इसे भी पढ़ें : http://केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 8 मई को दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना, जानें कौन सी हैं वो दो ट्रेनें