Gua:- गुआ जगन्नाथ मंदिर में चतुर्द्धा मूरत भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र, बहन सुभद्रा एवं सुदर्शन जी का देव स्नान पूर्णिमा भक्तिभाव से मनाया गया। विगत दो वर्षों के बाद श्रद्धालुओ की उपस्थिति में महाप्रभु को शाही स्नान कराया गया। मंदिर के पुजारी जितेंद्र पंडा एवं सत्यनारायण झा ने भगवान जगन्नाथ को 35 कुंभ (कलश) बलभद्र जी को 33 कुंभ, देवी सुभद्रा को 22 कुंभ एवं सुदर्शन जी क़ो 18 कुंभ जल से स्नान बेदी पर महा स्नान कराया।
इस दौरान गुआ सेल मुख्य महाप्रबंधक बिपिन कुमार गिरि एव स्मिता गिरि ने द्वीप प्रज्वलन कर भगवान जगन्नाथ जी की आरती उतारी। ऐसी मान्यता है की अत्यधिक शीतल जल से स्नान के उपरांत भाई बहन समेत भगवान जगन्नाथ के बीमार पड़ने की प्रथा चली आ रही है। इस दरमियान 15 दिनों तक अणासर गृह में औषधीय गुण विशिष्ट जड़ी बूटि एवं मोदक से तीनों विग्रह का उपचार किया जाएगा। स्वस्थ होने के पश्चात रथयात्रा के दिन भगवान नौयोवान रूप में भक्तों को दर्शन देंगे। मौके पर जितेंद्र पंडा, श्रीमंत नारायण पंडा, स्मृतिरंजन स्वाई, संतोष बेहेरा, सत्यनारायण झा, दिव्यसिंह पंडा, ललित महापात्र एव महिलाएं मौजूद थे।