Dhanbad ( DN PANDEY) :- सरकारी गैस कंपनियों के पाइपलाइन को चोरी करके उसे देश के अलग-अलग राज्यों में खपाने वाले एक बड़े गिरोह का धनबाद की गोविन्दपुर थाने की पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. एक ट्रक एवं 40 पीस पाइप जब्त करते हुए मामले में कुल 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. गोविंदपुर थाने में कुल 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है, जिसमें एक क्रशर संचालक भी शामिल है.
जानकारी देते हुए गोविन्दपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों की सूचना पर रंगडीह में संचालित मा गंगा क्रेशर में छापेमारी की गई. जहां गैस कटर से पाइप काट कर ट्रक में लोड किया जा रहा था. पुलिस को देखते ही सभी लोग भागने लगे. लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान पता चला कि पकड़े गए अपराधियों मैं से एक के खिलाफ बोकारो जिले के कई थानों में दर्जनभर मामले दर्ज हैं. कई मामलों में वह जेल भी जा चुका है. इसके अलावा पुलिस ने क्रशर संचालक अमित कुमार झा समेत कुल 8 लोगों को अभियुक्त बनाया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है.