आदित्यपुर: थाने के निरीक्षण के दौरान कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने 1 साल के अंदर हत्या के मामलों में वृद्धि और चोरी उद्भेदन मामले लंबित होने पर चिंता जताई हैं। डीआईजी ने थाना प्रभारी समेत अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी लंबित कांडों का अगले 1 महीने के भीतर निष्पादन करें।
शुक्रवार को आदित्यपुर थाना निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के क्रम में डीआईजी अजय लिंडा ने बताया कि 1 वर्ष के आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की गई है। जिसमें पाया गया है कि थाने में अधिकांश हत्या के मामले दर्ज हैं ।जबकि लूट चोरी डकैती के मामलों में कमी है। लेकिन चोरी कांड का उद्भेदन अभी लंबित है। इन्होंने थाना प्रभारी समेत अधिकारियों को टारगेट देते हुए निर्देशित किया है कि 1 महीने के भीतर चोरी जैसे लंबित कांडों का उद्भेदन करते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करें। डीआईजी ने बताया कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर का भी धंधा जोरों पर है। जिसे रोकने कोल्हान आयुक्त के निर्देश पर विगत दिनों जागरूकता अभियान भी चलाया गया था। जिसे निरंतर आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। डीआईजी ने सभी कांडों के पंजियों को भी अपडेट रखने का सख्त दिशा निर्देश दिया है।