मनरेगा के अंतर्गत बकरी शेड निर्माण में वित्तीय अनिमिताओं की जाँच करवाया जाए : दिकु सावैयां
दस बकरी शेड का अग्रिम भुगतान किया गया परंतु धरातल पर नहीं हुआ कोई कार्य
उन्होंने अध्यक्ष सदर प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति को लिखित शिकायत कर कहा कि सदर प्रखंड अंतर्गत पंडाबीर पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत बन रहे बीस बकरी शेड का निर्माण किया जाना था. इसमें से दस अदत्त बकरी शेड का निर्माण राशि का भुगतान मार्च महीने “23/03/2023” को ही निकाल लिया गया है. परंतु धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ इस बाबत ग्रामीण मुंडा ने भी शिकायत की है. उच्च स्तरीय जांच कराकर राशि जप्त करने एवं उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है.