Chaibasa:- हिंदू जागरण मंच, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा की एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन चाईबासा के मधु बाजार स्थित सनातन धर्मशाला में रविवार को संपन्न हुई. इस सम्मेलन में पूरे जिले से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और संगठन के विस्तार एवं मजबूती पर चर्चा हुई. मुख्य रूप से आज के सम्मेलन में रांची से आए प्रदेश अध्यक्ष ऋषि अजातशत्रु, रत्नेश कुमार संरक्षक हिंदू जागरण मंच विक्रम शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष युवा वाहिनी कमल देवगिरी, गिरिराज सेना एवं जय गिरी गोस्वामी जिला संयोजक हिंदू जागरण मंच पश्चिमी सिंहभूम ने अपनी बातों को कार्यकर्ताओं के बीच रखा मुख्य रूप से हिंदू समाज पर विगत कुछ महीनों से हो रहे अत्याचार को रोकने, हिंदू समाज को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई और साथ ही साथ यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले 15 अगस्त आजादी के अमृत महोत्सव के दिन हिंदू जागरण मंच पश्चिमी सिंहभूम एक विशाल यात्रा निकालेगी. कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिला आने वाले समय में हिंदू जागरण मंच करेगा.
© 2026 thenews24live.com. Designed by Launching Press.
