Chaibasa :- झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं जिला के निरीक्षण न्यायाधीश दीपक रोशन के रविवार को चाईबासा आगमन हुआ. इस दौरान परिसदन में अधिवक्ताओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. चाईबासा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने कहा न्यायधीश दीपक रोशन जी से हम लोग शिष्टाचार एवं बार एसोसिएशन के समस्याओं लेकर उनसे मुलाकात की.

इसे भी पढ़ें :- Chaibasa: न्यायालय परिसर में मध्यस्थता स्पेशल ड्राइव का आयोजन 12 से 16 सितंबर तक
इस अवसर पर चाईबासा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद , उपाध्यक्ष केसर परवेज, महासचिव आशीष कुमार सिन्हा, सरकारी अधिवक्ता पवन शर्मा, कल्याण, अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता, अभिषेक पांडे, किरण बोईपाई, संजू गीता बिरुआ, लक्ष्मी सिंकू,फादर कुल्लू, राजेश नाग, प्रदीप विश्वकर्मा मौजूद रहे.
http://जिला क्रिकेट संघ का 18 दिवसीय समर क्रिकेट कैंप का समापन