Chaibasa :- आगामी 24 सितंबर को टीएमसी यूथ का जिला सम्मेलन चाईबासा, सरकोमगुटू स्थित पार्टी कार्यालय परिसर में आयोजित की गई है। इस सम्मेलन में प्रदेश टीएमसी के वरीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकू,प्रदेश टीएमसी ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष पूर्व सांसद डी. पी. जमुदा, प्रदेश टीएमसी यूथ के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी सिंकु प्रमुख रूप से उपस्थित रहने का सहमति दिए है। इसके लिए टीएमसी के सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश और जिला के पदाधिकारी भागीदारी सुनिश्चित करेंगें।
प्रदेश टीएमसी के महासचिव राधामोहन बनर्जी ने प.सिंहभूम टीएमसी यूथ के जिला अध्यक्ष, जिला पदाधिकारीगण, प्रखंड अध्यक्षगण को निर्देश जारी करते हुए कहा कि एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्वाहन 11 बजे से शुरू की जाएगी।कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से पार्टी संगठन की विस्तार और मजबूती पर चर्चा की जाएगी। साथ ही बेरोजगार युवाओं को सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं में नौकरी का अवसर मिले, इसके लिए टीएमसी यूथ संघर्ष करने की रणनीति तैयार करेगी। साथ ही राज्य में सरकार द्वारा खतियान आधारित स्थानियता नीति का निर्धारण करने की प्रस्ताव पारित करने के बाद पनपी वातावरण को ध्यान में रखते हुए एकेडमिक चर्चा कर युवाओं को जानकारी दी जाएगी। इसके जिला अध्यक्ष के सहमति से अन्य विषय पर भी सम्मेलन में चर्चा की जाएगी।
आज आवश्यक बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश टीएमसी यूथ अध्यक्ष सन्नी सिंकु, प्रदेश टीएमसी यूथ उपाध्यक्ष अमृत मांझी, टीएमसी जिला उपाध्यक्ष शैली शैलेंद्र सिंकू और अन्य उपस्थित थे।