Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट के तत्वावधान चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर चल रहे समर क्रिकेट कैंप का समापन कल सम्पन्न हो गया. 16 मई से प्रारंभ हुए इस समर कैंप में पश्चिमी सिंहभूम जिला के विभिन्न प्रखण्डों से जूनियर एवं सब जूनियर ग्रुप के लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ का समर क्रिकेट कैंप कल से
बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर संपन्न हुए समापन समारोह में पश्चिमी सिंहभूम के अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहकर सभी प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र व कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया.
खिलाड़ियों एवं उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए जिला क्रिकेट संघ को धन्यवाद दिया. साथ ही उपस्थित बच्चों के माता-पिता से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ उनमें छिपी खेल प्रतिभा को भी निखारने का भरपूर अवसर दें. उन्होनें कहा कि आज के समय में क्रिकेट न सिर्फ एक खेल है बल्कि कैरियर का भी एक बेहतर विकल्प है. समापन समारोह में कैंप में अपनी सेवा देने वाले सभी कोच को भी जिला क्रिकेट संघ की ओर से सम्मानित किया गया.
http://किरीबुरू सेल खदान में 100 टन का हॉल पैक डंफर दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर बाल बाल बचा