Chaibasa :- लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता दर्ज करने के लिए आज 13 मई को सिंहभूम मतदान दिवस के दिन टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय चाईबासा स्थित मतदान केंद्र में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
इसे भी पढ़ें :- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड के• रविकुमार की अध्यक्षता में हुई आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए कई निर्देश
मौके पर उन्होंने सभी मतदाताओं को संदेश दिया कि 5 बजे पूर्वाह्न तक बूथ पर पहुंचने वाले मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. सभी कोई अपने घर से निकले और अपने-अपने मतदान केंद्र में जाकर अवश्य मतदान करें और एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता दर्ज करें.
यूरोपीय क्वार्टर राजकीय बालिका उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा और अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा अनिमेष रंजन के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया.
मतदान दिवस के दिन जिले में मतदाताओं के बीच मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है. जिले मे कई मतदान केन्द्रों को मॉडल बूथ के रूप में विकसित किया गया है. जहां पर मतदाताओं के द्वारा लगातार मतदान के बात सेल्फी भी लिया जा रहा है जिले का 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत 42.77 हैं.