Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित पिल्लई सभागार में राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा के अध्यक्षता में जिला स्तरीय लोकार्पण व शिलान्यास -सह- नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान मनोहरपुर विधायक जोबा माझी, मझगांव विधायक निरल पूर्ति, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, चाईबासा जिला परिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सुरेन एवं जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा व अन्य की मौजूद रहे.
इसे भी पढ़े:-
मंत्री दीपक बिरुवा ने दो पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास, ग्रामीणों में हर्ष
इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत पश्चात विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. समारोह के दौरान अतिथियों के कर-कमलों द्वारा ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम अंतर्गत जिला में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी-1 पद, तकनीकी सहायक 3 पद, लेखा सहायक 4 पद, कंप्यूटर सहायक 1 पद एवं ग्राम रोजगार सेवक 48 पद सहित कुल 57 पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इसके अलावा पश्चिमी सिंहभूम जिला वासियों के लिए विभिन्न विभागों के अंतर्गत 1,11,50,38,759/- रुपए लागत की कुल 139 योजनाओं का शिलान्यास और 13,27,55,045/- रुपए लागत की कुल 22 योजनाओं का लोकार्पण भी किया गया.
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री बिरुवा ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा विशेष रूप से पहल करते हुए सुदूर एवं ग्रामीण इलाकों में रहने वाले राज्य वासियों के वृद्धावस्था पेंशन के लिए उम्र की सीमा घटकर 50 वर्ष किया गया. सर्वजन पेंशन योजना के माध्यम से सभी को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा झारखंड सरकार की अगुवाई में आवास विहीन जनों को तीन कमरों का पक्का मकान उपलब्ध करवाने के लिए अबुआ आवास योजना भी संचालित है. राज्य सरकार राज्य अंतर्गत समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक राज्य संपोषित योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए लगातार कार्यरत है.
समारोह में उपस्थित विधायक गण के द्वारा अपने संबोधन में राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु जिला वासियों से आह्वान किया गया.
समारोह में स्वागत भाषण के क्रम में जिला उपायुक्त के द्वारा संपोषित योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता को संबल दिया गया और उप विकास आयुक्त के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया.
http://मंत्री दीपक बिरुवा ने दो पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास, ग्रामीणों में हर्ष