Ranchi : दुनिया के प्रतिष्ठित संगठनों में से एक अमेरिकन कॉलेज ऑफ फिजिशियन, इंडिया चैप्टर ने हयात रीजेंसी कोलकाता में “मधुमेह और उससे उत्पन्न विभिन्न जटिलतायें” विषय में बैठक आयोजित किया.
मधुमेह से पीड़ित लोगों को अपने पांव का रखना चाहिए विशेष ध्यान -डॉ सौम्य सेनगुप्ता
भारत सहित दुनिया भर के विभिन्न विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने विचार और शोध प्रस्तुत किए और मधुमेह की विभिन्न जटिलताओं के प्रबंधन और नवीन विकास पर प्रकाश डाला. इस गोष्ठी का उद्देश्य मधुमेह से होने वाली समस्याओं और उससे बचाव के पहलुओं अध्ययन और शोध को प्रकाशित करना था. यही इस कार्यक्रम का मूलमंत्र भी था.
इस व्यापक और विशाल मंच पर झारखंड पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा से मधुमेह पर विशेष रूप से अध्ययन कर रहे डा सौम्य सेनगुप्ता को भी अपना शोध प्रस्तुत करने के लिए आमन्त्रित किया गया था. उन्होंने मधुमेह रोगियों में पैर में पड़ते दुष्प्रभाव और उसका बेहतर प्रबंधन तथा अंग विशेष के बचाव पर अपने शोध और अनुभव को प्रस्तुत किया. उनके प्रस्तुतिकरण को अमेरिकन कॉलेज ऑफ फिजिशियन, इंडिया चैप्टर के गवर्नर सहित सभी ने बहुत सराहा और समर्थन किया तथा अंगों को बचाने के लिए और अधिक काम करने के लिए प्रोत्साहित भी किया.