Gua (गुआ): सारंडा के छोटानागरा थाना अंतर्गत
तितलीघाट-हेसापी मार्ग पर एक बोलेरो नंबर ओआर O9 एन 9724 सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया और चारों पहिए ऊपर हो गए.
हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, सिर्फ चालक को मामूली चोट आई है. किरीबुरु पुलिस इंस्पेक्टर बम बम कुमार ने बताया कि बोलेरो चालक सामने से आ रही एक वाहन को बचाने के प्रयास में सड़क के किनारे चला गया. जिससे गाड़ी का पहिया गड्ढे में फंस गया और वाहन पलट गया. पुलिस ने बताया कि बोलेरो को निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई है.
इसे भी पढ़ें : http://दुर्घटना में पीड़ित व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाकर जान बचाने वाले 14 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित