Jhinkpani :- कुमारडूंगी प्रखंड मे इन दिनों बिजली बिभाग की ख़राब कार्य प्रणाली की वजह से आम जनता को एफआईर के रूप मे कीमत चुकानी पड़ रही है. यह घटना कुमारडूंगी प्रखंड गांव सरबिल की घटना है.
जंहा बिजली उपभोकता द्वारा बिजली का कनेक्शन लेने के बावजुद विभाग की खराब कार्यशैली की वजह से कुछ लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है. जबकि यह विभाग द्वारा कनेक्शन के बाद मीटर दिया जाता है फिर इस पर उपभोक्ता द्वारा मीटर लगाने की बात कहने पर बिजली मिस्त्री द्वारा टाल दिया जाता है. जिससे बिजली उपभोक्ता को समस्या झेलनी पड़ती है एवं इन क्षेत्रो मे विभाग त्रुटि की वजह से बिजली बिल कई लोगों का बढ़ कर आता है. इस पर विभाग कहा जाता है की ठीक कर दिया जायेगा. जिसके बाद उपभोक्ता को समस्या झेलनी पड़ती है. इस दौरान इन क्षेत्रो मे डीवीसी के मिस्त्रीयों द्वारा प्राइवेट वायरिंग का काम करने की वजह से बिभागीय कारवाही मे बाधा उत्पन्न होती है. इस पर जेई का कहना है की कोई शिकायत करेगा तो उस मिस्त्री के ऊपर कारवाही की जाएगी. जबकि यह जेई की मिलीभगत को साफ दर्शाता है. प्राइवेट वायरिंग का काम कार्यअवधी मे ही किया जाता है. इसमें साफ विभाग की लापरवाही दिखाई पड़ता है जो की ग्रामीण क्षेत्रो के लोग रहते काफी परेशान कुछ जगहों पर बिजली मिस्त्री की चलती है. मनमानी ग्रामीणों को बिना कंज्यूमर बनाये ही कर दिया जाता है. हुकिंग जब विभाग द्वारा चेक किया जाता है तो भोले भाले ग्रामीणों को चुकानी पड़ती है. भारी रकम हालांकि मिस्त्रीयों द्वारा अलग कमाए का जरिया इसे बना लिया गया है. ऐसे इनलीगल गतिविधियों से किया जाता है. इस पर विभाग को सुधार करने की आवश्यकता है.