Dumka (दुमका) : दुमका के हंसडीहा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल से लाखों–करोड़ों रुपये के अत्याधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज चोरी कांड में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार की शाम न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
हैरान करने वाली बात यह सामने आई है कि भारी भरकम कीमत वाले स्वास्थ्य उपकरणों को चोरों ने केवल तांबा निकालने के उद्देश्य से चोरी किया और बाद में उन्हें कबाड़ी के भाव बेच दिया। चोरी गए उपकरणों की कुल कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।
इस मामले में पाकुड़ जिले के चार आरोपियों—आलमगीर शेख, हुसैन शेख, अबिदुल शेख और माजिद अली—को गिरफ्तार किया गया है। वहीं चोरी का सामान खरीदने वाले गोड्डा जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलजारबाग निवासी मो. अहसान शेख उर्फ मोटा भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कबाड़ी मो. अहसान शेख की दुकान से कई चोरी किए गए स्वास्थ्य उपकरणों के अलावा लगभग 12 किलो तांबे का तार और डेढ़ किलो जला हुआ तांबा भी बरामद किया है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी बीते तीन महीनों से योजनाबद्ध तरीके से उपकरणों की चोरी कर रहे थे।
दुमका पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
एसपी ने किया खुलासा
दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 6 दिसंबर को जांच के दौरान चोरी की जानकारी मिली थी। सरैयाहाट के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसके बाद जरमुंडी एसडीपीओ अमित कच्छप के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस को मिलाकर एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया।
उन्होंने बताया कि मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जानकारी मिली है और आगे की जांच जारी है।
गौरतलब है कि इस गंभीर मामले को लेकर झारखंड विधानसभा में विधायक प्रदीप यादव ने भी सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद प्रशासन ने जांच में तेजी लाई।