गढ़वा : जिले के रंका थाना प्रभारी को नक्सली मुठभेड़ में गोली लगी है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए राँची रिम्स रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें : सारंडा में नक्सलियों के साथ पुलिस जवानों की मुठभेड़, जवानों को भारी पड़ता देख भागे नक्सली
गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के ढेंगुरा गाँव के जंगल में नक्सलियों की छुपे होने की सूचना पर रंका थाना पुलिस के एव रंका थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ ढेंगुरा जंगल में पहुँचे. वंहा पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई और काफी घंटों तक चली मुठभेड़ के बीच रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को कलाई में गोली लगी है. उनको आनन – फ़ानन में राँची रिम्स के लिए भेजा गया.
बताते चलें कि थाना प्रभारी को एक गोली शीने में लगी थी लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट होने के कारण सीने की गोली कोई असर नहीं कर पाई. लेकिन कलाई पर लगी गोली के कारन घायल हो गए. वही रंका थाना पुलिस का मानना है की दो नक्सलियों को मार गिराया गया है. वही पुलिस बॉडी को खोजने के जंगल में तीन थाना के पुलिस रंका रमकंडा चीनियाँ थाना की पुलिस सर्च अभियान में लग गई है.
एसपी गढ़वा दीपक कुमार पांडेय ने बताया की रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को मुठभेड़ के दौरान कलाई में गोली लगी है. पुलिस नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान में जुट गई है.