Jamshedpur (जमशेदपुर) : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के टुईलाडूंगरी इलाके में सोमवार देर रात पुलिस और सुजीत सिंह–प्रिंस खान गिरोह के अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने सूझबूझ और साहस दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया।
जानकारी के अनुसार, गिरोह के सदस्य एक क्वार्टर में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान पुलिस की टीम ने छापेमारी की तो अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने करीब तीन राउंड गोलियां चलाईं। गोलीबारी के बीच मुठभेड़ का नेतृत्व कर रहे डीएसपी भोला प्रसाद बाल-बाल बच गए।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी रवि महानंद उर्फ गोपाल के पैर में गोली लगी। घायल अपराधी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से पुलिस ने गोलियों के खोखे, शराब की बोतलें और अन्य सामान जब्त किए हैं।
पुलिस को उम्मीद है कि घायल अपराधी से पूछताछ में गिरोह की गतिविधियों और हथियारों के ठिकानों को लेकर अहम सुराग मिलेंगे। वहीं, गिरोह के अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए हैं। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
डीएसपी भोला प्रसाद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गिरोह के कुछ सदस्य इलाके में छिपे हुए हैं। पुलिस ने जब इलाके की घेराबंदी की तो अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की।
http://NH 75ई मुख्य सड़क पर दो युवकों ने की हवाई फायरिंग, गिरफ्तार कर भेजा जेल
