Chaibasa:- जंगल से भटक कर मंगलवार को चाईबासा शहरी क्षेत्र में भालू के घुस जाने से लोग काफी डरे एवं सहमे हुए हैं. मंगलवार को भालू ने कई 4 लोगों को घायल भी कर दिया था. जिसके बाद वन विभाग एवं प्रशासन सतर्क हुआ. वन विभाग ने मंगलवार को घंटो भालू पकड़ने को लेकर अभियान चलाते रहे, लेकिन भालू को पकड़ने में वन विभाग असमर्थ रहा. हालांकि वन विभाग के कर्मियों ने संदेह के आधार पर भालू के आने जाने के रास्ते पर बांस से बैरिकेटिंग कर दिया. इधर, बुधवार की सुबह भी शौच के लिए गई कुछ महिलाओं पर भालू के हमले करने की बात चर्चा में है.
सदर एसडीओ सशिन्द्र बड़ाईक ने सूचना जारी कर सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि वन प्रमंडल चाईबासा के द्वारा सूचित किया गया है कि धोबी तलाव एवं गांधी टोला में जंगल से भटक कर 3-4 भालू घूम रहे हैं एक भालू ने 4 लोगों को पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया है, जंगली भालू को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम के द्वारा जमशेदपुर से एक्सपर्ट टीम बुलाई गई है. लोगों में दहशत का माहौल है, गांधी टोला में टीपी साव की खाली जमीन से भालू को सुरक्षित निकालने के लिए एक्सपर्ट टीम मुस्तैद गई है. प्रशासन की ओर से बराबर माइकिंग कर सूचना दी जा रही है कि गांधी टोला में अनावश्यक रूप से इधर-उधर घूमने ना निकले एवं अपने घर में ही रहे सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग भी की गई है.
फिलहाल वन विभाग के कर्मियों के द्वारा भालू को नहीं पकड़े जाने को लेकर लोग काफी भयभीत है. चाईबासा शहर के गांधी टोला एवं आसपास के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. लोग अहले सुबह और अंधेरे होने के बाद अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है.