Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे 30वीं बीएल नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतगर्त आज खेले गए पहले मैच में फेनाटिक क्लब चाईबासा ने चाईबासा क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से पराजित किया.
स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज से पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चाईबासा क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अर्मत्या चौधरी ने 6 चौकों एवं 4 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 58 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में मन्नु राजे ने 1 चौका एवं 2 छक्कों की मदद से 31 रन एवं साकेत सिंह ने 4 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 30 रन बनाए. फेनाटिक क्लब की ओर सावन कुमार, कृष्णा देवगम, बापी कर्मकार, अभिषेक बोदरा एवं सुशील कुमार ने एक-एक विकेट लिए.
जीत के लिए 20 ओवरों में 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फेनाटिक क्लब की टीम ने 19.3 ओवरो में 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए और लक्ष्य को असानी से प्राप्त कर लिया. इस टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक बोदरा ने 6 चौकों एवं 2 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 43 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में सावन कुमार ने 3 चौकों एवं 2 छक्कों की मदद से 37 रन, गौरव यादव ने 2 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 16 रन एवं सुशील कुमार ने 1 चौका एवं 1 छक्का की मदद से 15 रन बनाए. चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से विकास रजक ने 18/3, अमित सिंहदेव ने 40/2 विकेट लिए जबकि दीपेश कुमार एवं सत्यम सिंह को एक-एक विकेट मिला.
वहीं अपराह्न 1 बजे खेले गए दूसरे मुकाबले में फ्रेन्डस क्लब ने लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को 3 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 5 विकेट खोकर 196 रन बनाए. इस टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अजय प्रधान ने 2 चौकों एवं 11 छक्कों की मदद से नाबाद 85 रन जबकि अनुज उराँव ने 7 चौकों एवं 4 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए. फ्रेन्डस क्लब की ओर से आदित्य सिंह ने 32/2, अभय मिश्रा ने 29/2 एवं सुभाष जोंको ने 21/1 विकेट लिए.
जीत के लिए 20 ओवरों में 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेन्डस क्लब की टीम ने 18.5 ओवरो में 7 विकेट खोकर 199 रन बनाए और मैच अपने नाम किया. इस टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए इन्द्रनील दास ने 7 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से सर्वाधिक 41 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में आदित्य सिंह ने 3 चौकों एवं 2 छक्कों की मदद से नाबाद 30 रन, विमलेश नाग ने 3 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 27 रन, सुभाष जोंको ने 3 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से नाबाद 26 रन, अखिलेश यादव ने 5 चौकों की मदद से 23 रन एवं राहिल पाण्डेय ने 1 चौका एवं 2 छक्कों की मदद से 22 रन बनाए. लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब की ओर से भास्कर पाण्डेय ने 33/6 विकेट जबकि विवेक चौरसिया ने 22/1 विकेट लिए।
कल पूर्वाह्न 9 बजे से एसआर रूंगटा ग्रुप, चाईबासा का मुकाबला फ्रेन्डस कोल्ट्स चाईबासा से जबकि दूसरा मैच अपराह्न 1 बजे से सेरसा चक्रधरपुर एवं शाह स्पोर्टस क्रिकेट एकाडेमी, चक्रधरपुर के बीच खेला जाएगा.

