Chaibasa : तांतनगर प्रखंड के छोटा कोयता गांव की रहनेवाली प्रतिभाशाली तीरंदाज रीता सावैयां को चीन में होनेवाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है. इस विश्वस्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये भारतीय तीरंदाजी टीम में उनको बाकायदे शामिल कर लिया गया है.
अब वह हरियाणा में लक्ष्य भेदने का कड़ा अभ्यास कर रही है. ताकि चीन में पदक जीत सके. सिकुरसाई स्थित तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षु रही रीता सावैयां फिलहाल हरियाणा के सोनीपत नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षु हैं. जहां देशभर के होनहार तीरंदाजों को लक्ष्य भेदने की कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स चीन के चेंगदू शहर में इसी माह 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होनेवाला है. भारतीय टीम में रीता सावैयां का चयन कीट किस भुवनेश्वर में पिछले महीने आयोजित चयन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हुआ है. साधारण किसान परिवार में जन्मी रीता सावैयां अभी पंजाब के भटिंडा में गुरूकाशी यूनिवर्सिटी में पढ़ती है. रीता सावैयां का ये दूसरा इंटरनेशनल टुर्नामेंट होगा. इसके पहले उसने 2018 में बांग्लादेश में हुए तीसरे एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में भाग लिया था. जिसमें उसने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. रीता सावैयां के पिता सुशील सावैयां किसान हैं जबकि माता सीनी कुई गृहणी है.