Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिले के किरीबुरु स्थित जेनरल अस्पताल के पीछे वर्षों से बंद पड़े मुर्दा घर में अवैध तरीके से रह रहा अमीर हुसैन उर्फ काना एंव उसकी मासूम 4 वर्षीय बेटी बिजली घर के अंदर जिंदा जल गए. सोमवार की रात घर के अंदर रखे चूल्हे से समान कपड़े आदि में आग लगने से दोनों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है.
बता दें कि सेल के द्वारा पुराना मुर्दा घर अस्पताल के पीछे सुनसान और एकान्त स्थान पर बनाया गया था. जिसमे अमीर हुसैन अपने परिवार के साथ रहता था. सोमवार की रात जब यह घटना घटी तो इसकी जानकारी किसी को भी नहीं हो सकी. अमीर हुसैन घर के अंदर से ताला लगाकर अपनी 4 वर्षीय बेटी के साथ सोया था. इसलिए यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि घर के अंदर आग कैसे लगी, घटना स्थल को देख लोग आशंका ही जता रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने पर किरीबुरू पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं.
मृतक अमीर हुसैन की 4 बच्चे हैं, मृतक अमीर हुसैन किरीबुरू मेघाहातुबुरू टाऊनशिप क्षेत्र से कबाड़ी चुनकर बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. वह इस घर में छोटी बहन के साथ रहता था. जबकि परिवार के अन्य सदस्य मंगलाहाट हाटिंग में रहते थे.