15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक वन्य जीव गणना सर्वे अभियान संचालित
Chaibasa (चाईबासा)। देशभर में वन्य जीवों की स्थिति का वैज्ञानिक आकलन करने के उद्देश्य से ऑल इंडिया टाइगर इस्टीमेशन के तहत 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक वन्य जीव गणना सर्वे अभियान संचालित किया गया। इसी क्रम में झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा, पोड़ाहाट, चाईबासा एवं कोल्हान वन प्रमंडल के घने जंगलों में प्रशिक्षित वन कर्मियों की मौजूदगी में यह अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया।
चाईबासा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नक्सल नेटवर्क को तगड़ा झटका, दो सहयोगी गिरफ्तार

बाघ गणना एवं वन्य जीव सर्वेक्षण का कार्य संपन्न
कोल्हान वन प्रमंडल, चाईबासा के वन प्रमंडल पदाधिकारी कुलदीप मीणा के दिशा-निर्देश पर सायतबा रेंज अंतर्गत बरकेला वन क्षेत्र में वन कर्मियों के नेतृत्व में कोल्हान विश्वविद्यालय, पीजी भूगोल विभाग के स्वयंसेवकों ने बाघ गणना एवं वन्य जीव सर्वेक्षण का कार्य संपन्न किया।
वन्य जीवों के मल एवं पदचिह्न मिलने की हुई पुष्टि
सर्वेक्षण में शामिल वनकर्मी एवं स्वयंसेवक प्रतिदिन लगभग पांच किलोमीटर पैदल भ्रमण कर जंगल के भीतर वन्य जीवों के पदचिह्न, मल, आवास, भोजन के अवशेष एवं अन्य प्राकृतिक संकेतों का सूक्ष्म अवलोकन करते रहे। इस दौरान बरकेला वन क्षेत्र में भालू, हिरण एवं लोमड़ी जैसे वन्य जीवों के मल एवं पदचिह्न मिलने की पुष्टि हुई।
पदचिह्न के नमूने एकत्र किए
कार्यक्रम के अंतर्गत 15 से 17 दिसंबर तक लगातार तीन दिनों तक प्रतिदिन पांच किलोमीटर पैदल चलकर मांसाहारी वन्य जीवों के मल एवं पदचिह्न के नमूने एकत्र किए गए, जिन्हें पहचान की पुष्टि हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
वहीं 18 से 20 दिसंबर तक दो किलोमीटर ट्रांसेक्ट लाइन पर पैदल चलकर शाकाहारी वन्य जीवों की गणना की गई। इसके बाद 22 दिसंबर को गिद्ध एवं अन्य महत्वपूर्ण पक्षियों की गणना भी की गई।
ऑनलाइन डेटा फीड
सर्वेक्षण के दौरान एकत्र किए गए सभी आंकड़ों को एम-स्ट्राइप्स (M-STRIPES) मोबाइल एप के माध्यम से क्षेत्र में ही ऑनलाइन डेटा फीड किया गया, जिससे आंकड़ों की सटीकता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।
इनकी रही सहभागिता
इस अभियान में वन प्रमंडल पदाधिकारी कुलदीप मीणा, सायतबा वन क्षेत्र (बरकेला) के वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर भगत, प्रभारी वनपाल उपेंद्रनाथ सोरेन, नरेंद्र मरांडी, गौतम प्रसाद राय, अमन सुंडी, जयंती कुंकल, पिंची बुड़ीउली, रामेश्वर टुडू सहित कोल्हान विश्वविद्यालय पीजी भूगोल विभाग के स्वयंसेवक पुष्पांजलि कुमारी गोप, सुमन बिरुवा, संध्या रानी बुड़ीउली, रीता बिरुली, बीवियानी बरला, सुष्मिता हईबुरु, अनिता बोयपाई, राखी बिरुवा समेत अन्य की सक्रिय सहभागिता रही।
http://चाईबासा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नक्सल नेटवर्क को तगड़ा झटका, दो सहयोगी गिरफ्तार


