जिले के एसपी, डीडीसी उद्योगपति होगें शामिल
Chaibasa(चाईबासा)Rohan Nishad : पश्चिमी सिंहभूम खेल प्रेमी समिति चाईबासा द्वारा मेजर ध्यानचंद के जन्मोत्सव पर खेल दिवस का आयोजन होगा.
इसे भी पढ़ें : खेल जीवन में अनुशासन लेकर आता है : निरल पूर्ति
इस अवसर पर 60 वर्ष से ज्यादे बुजुर्ग पूर्व खिलाड़ियो, प्रशिक्षकों को अलग-अलग स्पार्दा हेतु “वरिष्ठ विभूति खेल सम्मान विगत वर्ष की तरह दी जायगी. कार्यक्रम के अतिथियों में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, डीडीसी संदीप कुमार मीणा, उद्योगपति सह् समाजसेवी मुकुन्द रूंगटा, राज कुमार शाह, जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की, शिक्षा जगत से रामावतार अग्रवाल, दीपेन्द्र प्रसाद साव सहित विभिन्त खेल संस्थाओं के सचिव/ अध्यक्ष को आमंत्रित किया जायेगा.
ये होंगे आमंत्रित
फुटबॉल – सुरेन्द्र पुरती, उलीहातु, चाईबासा क्रिकेट- सुप्रियो फौजदार, चाईबासा हॉकी – वरदान रोपनो, मनोहरपुर योगा- मधुसूदन पाल, चाईबासा बॉलीबॉल – कमलेश होता, चक्रधरपुर शतरंज – नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, चाईबासा स्थलेखिस- आशिष दत्ता, चक्रधरपुर बॉडी बिल्डिंग-शिव कुमार शाही, चाईबासा समिति के अध्यक्ष देव कुमार बनर्जी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. इस दौरान संरक्षक गारदी मुंडा, आशीष बिरूवा, सह -सचिव मतलुब आलम, मोअज्जम बिहारी, सह कोषाध्यक्ष सूर्यकांत बोस मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : http://खेल में लक्ष्य बनाकर खेलें सफलता अवश्य मिलेगी :- सुनील सिरका