सरायकेला: कांड्रा पंचायत के डोकाकुली में विपिन महतो के घर में गुरुवार सुबह आग लग गई।आग से घर में रखे टेंट हाउस के सामानों के साथ उनका वेल्डिंग मशीन भी जल कर ख़ाक हो गया।गनीमत ये रही कि जिस घर में आग लगी, वह घर गोदाम के रूप में इस्तेमाल होता था।जिससे जानमाल की कोई हानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार घर से धुआ निकलते देख बगल के ढाबा में बैठे लोगों ने मदद के लिए इसकी सूचना डोकाकुली के समाज सेवी राम महतो को दी। वहीं सूचना मिलते ही राम महतो ने अमलगम कंपनी से पानी टैंकर को बुलाया। पानी टैंकर की मदद से ग्रामीणों ने आग को बुझाया। वहीं प्रसाद टेंट हाउस के मालिक देवेन्द्र प्रसाद साहू ने बताया कि सरस्वती पूजा में उन्होंने घर के पास ही सरस्वती पूजा पंडाल बनाया था। अत्यधिक व्यस्त होने के कारण सारा सामान खोल कर बिपिन महतो के खाली पड़े घर में रखवा दिया था। जिसमे कई कारपेट, कुर्सी एवं कपड़े शामिल हैं। उन्होंने लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति नुकसान होने की बात बताई।