गम्हरिया: टाटा स्टील लांग प्रोडक्टस, टीजीएस तथा जिला अग्निशमन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में टीएसएलपी के डब्ल्यूआरएम के सामने गैस रिसाव और बृहद रूप से लगे आग पर काबू पाने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
इस मॉक ड्रिल में एक सौ से अधिक कर्मचारी व सुरक्षाकर्मियों ने भाग लिया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल कर्मचारियों ने आग लगाकर उसे बगैर किसी जोखिम के काबू पाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला अग्निशमन विभाग के निरीक्षक एस आर झा द्वारा उन्हें आग लगने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, सक्रियता और बुझाने के तरीकों की विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस मौके पर विभाग के वरीय डिविजनल हेड केशो कुमार, डिविजनल हेड रवि रंजन, सुरक्षा अधिकारी मनीष जैन ,समेत कंपनी के कई अधिकारी व सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे।