Chaibasa :- चाईबासा रेलवे कॉलोनी पार्क स्थित शूरीकेन कराटे प्रशिक्षण केन्द्र के द्वारा रेलवे कॉलोनी के बच्चो के लिए पांच दिवसीय ग्रीष्मकालीन कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर का उद्घाटन सुभाष कुमार ठाकुर, आईडब्लु के द्वारा किया गया.
सुभाष कुमार ने बच्चों को रोजाना कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस मौके पर शूरीकेन कराटे के ग्रान्ड मास्टर एवं मुख्य प्रशिक्षक हांसी संजय प्रसाद, प्रशिक्षक सेन्साई श्यामल दास, नरेश सुल्तानिया, श्रीकान्त कुमार, अन्नु पुर्ति, उर्मिला होन्हागा सहित बच्चो के अभिभावक मौजूद थे. उद्घाटन के दौरान बच्चो ने कराटे के बेसिक तकनीक, काता एवं ग्रुप फाईटिंग का बहुत ही सुन्दर प्रदर्शन किया.
पांच दिनो तक चलने वाले इस शिविर में बच्चो को कराटे के परंपरागत और आधुनिक तकनीको का प्रशिक्षण सेन्साई श्यामल दास एवं हांसी संजय प्रसाद के द्वारा प्रदान किया जायेगा.