Chaibasa :- सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया. एलएमसी के सदस्य अभिषेक दोदराजका व वरिष्ठ अधिवक्ता एनपी साव द्वारा झंडोत्तोलन किया गया.
प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. शिक्षक देवानंद तिवारी ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. विद्यालय कप्तान शिवम सिंह के द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए. ‘भारत मेरी मातृभूमि’ कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने देश के 28 राज्यों की वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति दी। कक्षा तीसरी और चौथी के छात्राओं द्वारा देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया. सातवीं-आठवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया. शिक्षक आर के द्विवेदी ने आजादी के बाद देश की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला. कक्षा सातवीं की छात्राओं ने 7 राज्यों की भाषा के आधार पर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. मंच संचालन शिक्षक देवानंद तिवारी व शिक्षिका मनीषा सिन्हा ने किया.