Chaibasa:- झींकपानी के हाई स्कूल फुटबॉल ग्राउंड में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत झींकपानी थाना द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें झींकपानी थाना अंतर्गत 8 टीमों ने भाग लिया.
जिसमें जोड़ापोखर, कुदाहातू, टुटुगुटु, असुरा, नवगांव, चोया पंचायत की युवाओं ने अपना प्रतिभा का जौहर दिखाया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन चौधरी ने कहा कि फुटबॉल न सिर्फ शारिरिक खेल है बल्कि ये मानसिक रूप से भी मजबूत बनाती है.
कार्यक्रम में थाना प्रभारी रवि रंजन ने कहा कि इस खेल के माध्यम से गांव के बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें अच्छा मंच देना ही उद्देश्य है. यह खेल विश्व का सबसे लोकप्रिय खेल है. प्रतियोगिता में फाइनल मैच युथ क्लब जोड़ापोखर और KPS कुदाहातू के बीच हुई. जिसमें दोनों टीम खेल के दौरान 2-2 गोल दागे उर ट्राई ब्रेकर के द्वारा कुदाहातू की टीम ने जीत हासिल की. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में असुरा पंचायत की मुखिया माधुरी कुई, चोया की मुखिया जयंती बुड़ीउली,टुटुगुटु के मुखिया गुनान देवगम, नवागांव के मुखिया अंजना तामसोय उपस्थित हुए.
इस अवसर पर आयोजन समिति में पूर्व पंचायत समिति सदस्य रघुनाथ गोप, थाना के विश्वानाथ महतो, अर्जुन पंडित, गरदी मुंडा, सत्या मुंडा, कृष्णा मुंडा, अशोक चौधरी आदि लोग का सहयोग रहा.