सामाजिक संगठन कोल्हान क्षेत्रीय विकास मंच के बैठक में पहुंचे क्षेत्र के लोग
Kharswan (खरसावां) : कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये एक गैर राजनीति व सामाजिक संगठन बना कर कार्य किया जायेगा. इसको लेकर खरसावां के आरसीडी गेस्ट हाउस में गुरुवार को क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों की बैठक सेवानिवृत शिक्षक विवेकानंद पंडा की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में सर्वसम्मति से कोल्हान क्षेत्रीय विकास मंच के नाम से गैर राजनीतिक संगठन बना कर सामाजिक कार्य करने का निर्णय लिया गया. साथ ही कोल्हान क्षेत्रीय विकास मंच के बैनर तले नियमित रुप से क्षेत्र में सामाजिक गतिविधियां चलाने का निर्णय लिया गया. खास कर शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किया जायेगा. संगठन को सूचारु रुप से संचालित करने के लिये पंचायत स्तर पर प्रभारी का मनोनयन कर लोगों को संगठन से जोडने पर जोर दिया गया. संगठन में महिला व युवाओं को प्राथमिकता के साथ जोडने पर चर्चा की गयी. बैठक के पश्चात बडाबांबो रेल हादसे में जान गंवाने वालों के आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी.
जल्द होगी नेत्र जांच सह मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन : दिलीप प्रधान
बैठक के पश्चात पत्रकारों से बातचीत में सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप प्रधान ने बताया कि साल भर अलग अलग कार्यक्रमों के जरीये सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जायेगी. लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरुक किया जायेगा. जल्द ही कार्यक्रम आयोजित कर मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता, स्वतंत्रता सेनानी, झारखंड आंदोलनकारी, बयोबृद्ध पूर्व मुखिया-प्रमुख, पूर्व विधायक-सांसद आदि को सम्मानित किया जायेगा. प्रधान ने कहा कि जल्द ही विशेष नेत्र जांच शिविर लगा कर लोगों का नेत्र जांच कराने के साथ साथ मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन कराया जायेगा.
गैर राजनीतिक संगठन होगा क्षेत्रीय विकास मंच, कोल्हान : उमेश सिंहदेव
बैठक में समाजसेवी उमेश सिंहदेव ने बताया कि क्षेत्रीय विकास मंच, कोल्हान पूरी तरह से गैर राजनीतिक संगठन होगा. इस संगठन कते जरीये सामाजिक कार्य करने के साथ साथ लोगों को जागरुक भी किया जायेगा.
ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रुप से दिलीप प्रधान, उमेश कुमार सिंहदेव, एसएन मिश्रा, मनोज नायक, मो खालिद खान, शिव शंकर हेंब्रम, नीलकंठ नायक, मेधु प्रधान, अश्विनी सिंहदेव, जीतवाहन महतो, वैद्यनाथ मंडल, शैलेश सिंह, बबलू हेंब्रम, भीम चौधरी, मानिक सिंहदेव, लोकनाथ केशरी, सुधांशु प्रधान, विवेकानंद पंडा, धनेश्वर राउतिया समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.