Adityapur: सरायकेला खरसावां जिले संचालित प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड एजेंसियों को संगठित करने के उद्देश्य से बुधवार को आदित्यपुर स्थित एसिया भवन में प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी एसोसिएशन का गठन किया गया. जिसमें आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का संरक्षक बनाया गया.
पुरेंद्र नारायण सिंह, संरक्षक
सरायकेला जिले में तकरीबन 50 निजी सिक्योरिटी एजेंसी संचालित है जिनमें वर्तमान में 25 से भी अधिक एजेंसियों ने एकजुट होकर एसोसिएशन का गठन किया है, एसोसिएशन के संयोजक अवधेश कुमार को बनाया गया है, जबकि व्यवस्थापक अरविंद सिंह और राकेश गुप्ता है. संयोजक अवधेश सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में सिक्योरिटी एजेंसी का काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। चाहे न्यूनतम वेतन हो या फिर ड्यूटि के दौरान सुरक्षाकर्मियों की परेशानी इन सभी मामलों के समाधान को लेकर एजेंसी को लोग एक संगठन के बैनर तले आने का निर्णय लिया है। एजेंसी मालिको ने कहा कि प्राईवेट सिक्यूरिटी एजेंसी रेग्यूलेशन एक्ट (पसारा) के तहत लाईसेंस प्राप्त एजेंसियों के ही सिक्यूरिटी गार्ड की तैनाती का प्रावधान होना चाहिए।
एसोसिएशन की बैठक में मुख्य अतिथि आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां महत्वपूर्ण जिम्मेवारी का काम करती है, समय के साथ साथ एजेंसियों को तकनीकी रूप से दक्ष होना पड़ेगा l उन्होंने कहा कि कई बार अकारण सुरक्षा एजेंसियों को प्रशासन द्वारा वांछित सहयोग प्राप्त नहीं हो पाता है l उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सिक्योरिटी एजेंसियों के हवाले रोजगार का विशाल क्षेत्र उपलब्ध है।बैठक में अवधेश सिंह, अरविंद कुमार सिंह, राकेश कुमार, आनंद श्रीवास्तव, रईस कुमार समेंत कई एजेंसी के मालिक मौजूद थे।