Adityapur: सोमवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आदित्यपुर पहुंचे बिहार के पूर्व मंत्री सह राजद के संस्थापक सदस्य श्याम रजक ने कहा कि कुछ लोग अज्ञानता बस उनके ऊपर गलत बयानबाजी कर देते हैं। जिन्हें उन्होंने माफ कर दिया है।
श्याम रजक ,पूर्व मंत्री, बिहार सरकार
पूर्व मंत्री आदित्यपुर में जदयू की महिला नेत्री शारदा देवी के पुत्र के शादी समारोह की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने आदित्यपुर पहुंचे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि वे राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक सदस्य हैं अब उन्हें मंत्री पद का कोई लोभ नहीं है, वे 16 साल मंत्री और 28 साल विधायक रहे है.अब नए लोगों को भी मौका भी मिलना चाहिए। इन्होने कहा की राजद में वापस आने के बाद सकून महसूस कर रहा हूं। वे संस्थापक सदस्य होने के साथ राष्ट्रीय जनता दल का संविधान लिखने में वे शामिल थे। वही तेजस्वी यादव द्वारा श्याम रजक को आर एस एस के एजेंट बताने पर पूर्व मंत्री ने कहा उनकी राजनीतिक बुनियाद ही आरएसएस और जनसंघ के खिलाफ रही है।
पटना अंबेडकर कॉलेज घटना पर किया अफसोस
पटना के अंबेडकर हॉस्टल में हुए घटना पर अफसोस व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा की सरकार ने भी वहां गंभीरता दिखाई। लेकिन वहां बाहरी लोगो ने उपद्रव किया था। छात्रों का उसमे कोई संलिप्तता नहीं थी। इस मौके पर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, एसडी प्रसाद, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।