एक हफ्ते के भीतर सभी सवालों के जवाब राज्य की जनता को मिल जायेगा
Chaibasa (चाईबासा) : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आज चाईबासा पहुंचे. जहां पूर्व मुख्यमंत्री का उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से जगह- जगह ढोल- नगाड़ों के साथ पारंपरिक रूप से स्वागत किया. वहीं सभी समर्थकों का पूर्व मुख्यमंत्री ने इस्तकबाल करते हुए साफ कर दिया कि वे न तो संगठन तोड़ेंगे न राजनीति से संन्यास लेंगे. अब नया अध्याय लिखेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोल्हान शुरू से ही आंदोलन की धरती रही है. हमने भी अलग झारखंड राज्य के लिए यहीं से संघर्षों की शुरुआत की है. राजनीतिक जीवन में इस क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन मिला है. सरकार से नाराजगी के बाद भी मंत्री पद पर बने रहने के सवाल पर उन्होंने फिर वही जवाब दिया कि थोड़ा सब्र करें. सबका जवाब मिल जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक हफ्ते के भीतर सभी सवालों के जवाब राज्य की जनता को मिल जाएगी.
उन्होंने कहा कि सब्र का फल मीठा होता है, हमने सारे विकल्प खुला रखा है. वहीं इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के मानकी- मुंडाओं के साथ बैठक कर चर्चा की.