Chaibasa : – रेलवे के द्वारा पदापहाड़ से नोवामुंडी रास्ते में रेलवे लाइन के सामने गड्ढा खोदकर रास्ता को अवरूद्ध किये जाने के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आंदोलन किया. इस दौरान मधु कोड़ा के साथ ग्रामीणों ने पदापहाड़ से डांगुवापोसी रेल लाईन के किनारे किनारे से पैदल करीब 8 किलोमीटर चलकर डांगुवापोसी फुटबॉल मैदान पहुंचे.
ग्रामीणों ने रास्ते भर रेलवे द्वारा पदापहाड़ मे रेल लाईन पर रास्ता रोकने के लिए रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराबाजी किया. डांगुवापोसी में विधायक सोनाराम सिंकु ने प्रदर्शनकारियों का स्वागत किया. दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी लगभग 3.20 के आसपास डांगुवापोसी फुटबॉल मैदान पहुंची. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा साथ में विधायक सोनाराम सिंकु ने महाप्रबंधक के समक्ष पदापहाड़ के ग्रामीणों की रास्ता की समस्यायों को रखा एवं जल्द समस्या का निवारण की मांग की.
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने साथ में डांगुवापोसी, बड़ाजामदा एवं मनोहरपुर में स्टेशन पर फुटओवरब्रिज को दोनों छोर तक जोड़ने के लिए सांसद गीता कोड़ा का मांग पत्र सौंपा.
पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी समस्यायों पर महाप्रबंधक से यथा शीघ्र निराकरण की बात की. महाप्रबंधक ने पदापहाड़ रास्ता के लिए जल्द सर्वे कराने का आश्वासन दिया. बाकी सभी समस्यायों पर भी जल्द निराकरण का आश्वासन दिया.
घेराव प्रदर्शन कार्यक्रम में साथ में नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान, जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष ललित दोरायबुरु, कुतुबुद्दीन खान जगन्नाथपुर प्रखंड प्रमुख बुधराम पुरती, उपप्रमुख भरत गोप, विरसिंह बालमुचु, बुधराम बालमुचू, लक्ष्मण बालमुचू, भूपेश बालमुचू, राजेन्द्र बालमुचू, मदन बालमुचू, सुशीला बालमुचू, एलिश बालमुचू, संजय घोष, राना बोस, दानिश, मामूर, लालमोहन दास, नितेश गिरी, आमोद साव, चंचल यादव, आफताब आलम, अमित गोप, पप्पू बेहरा, केकेसी प्रखंड अध्यक्ष सूरज मुखी, करन तिरिया, मंगल तिरिया, जयराम बोबोंगा, हरप्रीत सिंह, कादाजमदा पंचायत समिति सदस्य मेंजो पुरती, रंजीत गागराई, मोनू घटवारी, नदीम, बलवंत गोप, राजेन बोबोंगा, मानसिंह तिरिया, बसंत गोप, कादीर अली, आनन्द सिंकु, मथुरा लागुरी, मंगल लागुरी, सरोज सिंकु, राजेन अंसारी,युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकीरा, युथ कांग्रेस जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष सुशील हेस्सा, जेटेया मुखिया संजीत तिरिया, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.