Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युतीकरण के कार्य में लगे यूबीटेक नामक कंपनी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह खंबे लगाकर और गिरा कर लगभग 1 वर्ष से छोड़ दिया गया है। जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। इसके साथ ही कंपनी के द्वारा जिन गांव में बिजली विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, वहां का भी कंपनी के द्वारा बिल जमा कर विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर बिल निकाल लिया जा रहा है। उक्त बातें झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बड़कुंवर गगराई ने कही। शिकायत मिलने के बाद पूर्व मंत्री बडकुंवर गगराई ने हाटगम्हरिया प्रखंड के कई गावों का दौरा किया। गांव के ग्रामीणों के साथ ग्रामीणों के द्वारा गांव की भौतिकी स्थिति भी देखा।
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के संवेदक यूबी टेक कंपनी द्वारा सिर्फ गांव में खंभे गिरा पड़ा हुआ है। कुछ गांव में खंभे खड़े भी किए गए हैं, खंभे लगभग 1 वर्ष पहले खड़ा किया गया था और आज तक ना ट्रांसफार्मर लगाया गया है और ना ही केबल या तार का बिछाने के काम किए गए हैं। आज भी जिले के कई गांव पूर्ण रूप से अंधेरा और गांव के ग्रामीण अंधकार में जीने को विवश है। परंतु विभाग से जानकारी लेने पर पता चला कि बिना कार्य किए ही यूबी टेक कंपनी बिजली विभाग के पदाधिकारी और थर्ड पार्टी के साथ मिलकर इन गांव का बिल निकाल लिया है। बड़कुंवर गागराई ने कहा कि प्रखंड जाकर जनता द्वारा गांव के जमीनी स्तर पर खुद जाकर ऑडिट करना प्रारंभ कर दिया हूं, कल से जगन्नाथपुर प्रखंड का फिर नोवामुंडी प्रखंड का दौरा कर गांव को जांच करूंगा।