जमशेदपुर: लौहनगरी के मानगो हिल व्यू कॉलोनी की रहने वाली अंजलि सिन्हा ने एक बार फिर शहर का नाम पूरे देश में रोशन किया है। अंजलि ने जयपुर के प्रसिद्ध जी स्टूडियो में आयोजित ‘एफएसआईए (FSIA) फॉरएवर मिसेज इंडिया-2025’ की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया है।


120 प्रतिभागियों के बीच दिखाया दम
इस गौरवशाली प्रतियोगिता में देशभर से आए लगभग 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। मिसेज कैटेगरी में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच कुल 36 प्रतिभागी फाइनल राउंड तक पहुंचे। 19 से 21 दिसंबर तक चले विभिन्न चरणों में अंजलि ने अपने असाधारण आत्मविश्वास, प्रभावशाली व्यक्तित्व और सशक्त प्रस्तुति से निर्णायकों का दिल जीत लिया। अंजलि ने बताया कि वह पूर्व में ‘मिसेज जमशेदपुर’ का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं, जिसने उन्हें इस बड़े मंच के लिए तैयार किया।

परिवार और पति को दिया सफलता का श्रेय
बुधवार देर शाम जब अंजलि खिताब जीतकर अपने घर मानगो पहुंचीं, तो वहां का नजारा किसी उत्सव जैसा था। कॉलोनी वासियों और परिजनों ने ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। फूलों की वर्षा और उत्साह के बीच अंजलि काफी भावुक नजर आईं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी इस बड़ी सफलता का पूरा श्रेय अपने परिवार और विशेष रूप से पति साकेत वर्मा को दिया। अंजलि ने कहा, “मेरे पति का निरंतर ‘मोरल सपोर्ट’ ही था कि मैं आज इस मुकाम पर पहुंच पाई हूं।” साकेत वर्मा जमशेदपुर में ही कार्यरत हैं और अपनी पत्नी की इस उपलब्धि पर बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

अंजलि की इस जीत से न केवल उनके परिवार में बल्कि पूरे मानगो क्षेत्र और जमशेदपुर में खुशी की लहर है। यह सफलता उन महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो शादी के बाद भी अपने सपनों को पूरा करने का जज्बा रखती हैं।

